बांदा 13 दिसंबर 2022
उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा में मां केन की आरती का कार्यक्रम हर मंगलवार को आयोजित होता है। इसी के चलते 13 दिसंबर को भी विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति द्वारा केन जल आरती आयोजित की गई। समिति के जिला अध्यक्ष श्री महेश कुमार प्रजापति के द्वारा मौजूद भक्त जनों को संबोधित करते हुए कहा गया कि जल से ही पृथ्वी पर हमारा अस्तित्व है। कई जगह पानी की पहुंच इतनी अधिक है कि लोग उसे आंख मूंदकर बर्बाद करते हैं तो कई जगह प्यास बुझाने के लिए पानी नसीब नहीं है। आगे उन्होंने बताया कि केन नदी बांदा शहर की प्राण दायिनी नदी है, जिस को साफ स्वच्छ व बचाने हेतु हर मंगलवार को केन जल आरती की जाती है अर्थात लोगों को नदी – तालाब तथा व्यक्तियों को स्वच्छ व बचाने का संदेश दिया जाता है। आरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी अनमोल जढ़िया जी उपस्थित रहे। वहीं इस मौके पर जिला महामंत्री राकेश कुमार त्रिपाठी, नमामि गंगे संयोजक राकेश सिंह राठौर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश प्रसाद गुप्ता, उपाध्यक्ष दीपक गुप्ता, पूर्वी नगर अध्यक्ष बलवीर कुशवाहा, जिला प्रचार मंत्री रजनीश प्रजापति, जिला मीडिया प्रभारी मितेश कुमार, नगर महामंत्री व्यापार मंडल प्रेम गुप्ता, पश्चिमी नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, महेश प्रसाद गुप्ता नगर उपाध्यक्ष व्यापार मंडल, राधा सिंह, जानकी प्रजापति दिनेश सिंह, आदि कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट